Saturday, 2 April 2016
Mithilanchal: दरभंगा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए नई रैक के साथ स्वतंत्रता सेनानी
स्वतंत्रता सेनानी को मिला नया रैक, रेल मंत्री को बधाईदरभंगा : दरभंगा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए नई रैक के साथ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस विदा हुई. राजधानी और शताब्दी में व्यवहार होने वाली रैक स्वतंत्रता सेनानीको उपलब्ध कराया गया है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की नई यात्रा शुरू हुई है. रेल मंत्रालय के इस निर्णय से आमलोगों में खुशी व्याप्त है. लेट-लतीफी के लिए मशहुर इस ट्रेन के समय पर चलने की उम्मीद बन गई है. इतना ही नहीं पुराने ट्रेन के ए.सी. प्रथम बॉगी में भी कोकरेच का हमला होता था. लेकिन अब यह बीते दिनों की बात हो गई. बजट में नई ट्रेन नहीं दी गई है. पर स्वतंत्रता सेनानी को नया रैक मिलने से यहां के लोगों को अब मलाल नहीं रहा और लोग रेल मंत्री सुरेश प्रभुको बधाई दे रहें हैं |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment