सरस्वती पूजा वसंत ऋतू के पंचमी की तिथि
को आयोजित किया जाता है | इस में विद्या की देवी मा सरस्वती की पूजा अर्चना की
जाता है | सभी शिक्षण संस्थानों में इसे बहुत
ही धूम-धाम से मनायी जाती है |
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा
या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः
सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं
पद्मासने संस्थिताम्
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं
बुद्धिप्रदां शारदाम्॥२||
सहस शील ह्रदय में भर
दे,
जीवन त्याग तपोमय कर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
मा सरस्वती आपके जीवन में उत्साह भर दे||
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
No comments:
Post a Comment